जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजस्व कर्मियों की करतूत से पूरा परिवार बैठा धरने पर, न्याय की लगा रहे गुहार

पीड़ितों का आरोप है कि उसके जमीन को दूसरे लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जबकि फसाने के लिए ग्राम प्रधान व लेखपाल द्वारा साजिश के तहत चकमार्ग कब्जा दिखाकर 67(2 )की कार्रवाई की गई है।
 

तहसील के राजस्व कर्मियों पर लगा आरोप

गौरी गांव के पीड़ितों को प्रताड़ित करने का आरोप

उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने मनाने की कोशिश

चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल नगर(मुगलसराय) तहसील के राजस्व कर्मियों पर गौरी गांव के पीड़ितों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यही नहीं उप जिलाधिकारी द्वारा न्याय नहीं दिए जाने के कारण पूरा परिवार बच्चों सहित जिला मुख्यालय के धरना स्थल पर धरना देने पहुंच गया। धरना की जानकारी के बाद उप जिला अधिकारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचकर टीम बनाकर पैमाइश कर दोषी के ऊपर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, तब गरीब परिवार धरने से हटा।

आपको बता दें कि जनपद के पंडित दीनदयाल नगर(मुगलसराय) तहसील के गौरी गांव के निवासिनी कमली पत्नी स्वर्गीय रामसूरत अपने पुत्र बाबूलाल तथा बहु एवं उसके छोटे छोटे पुत्रों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर न्याय नहीं मिलने के कारण धरना दे रही थी। पीड़ितों का आरोप है कि उसके जमीन को दूसरे लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जबकि फसाने के लिए ग्राम प्रधान व लेखपाल द्वारा साजिश के तहत चकमार्ग कब्जा दिखाकर 67(2 )की कार्रवाई की गई है।

protest

पीड़िता ने गुहार लगाकर थकने  के बाद न्याय नहीं मिलने से परेशान होकर पूरा परिवार धरना स्थल पर धरना देने पहुंच गया। सूचना के बाद उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए और कहे कि मंगलवार को 10:00 बजे राजस्व टीम गठित कर आपके खेत की पैमाइश की जाएगी और आप अगर निर्दोष है तो फर्जी तरीके से कार्य करने वाले राजस्व कर्मी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद परिवार धरना समाप्त किया पीड़िता ने यह भी कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो फिर हम धरना पर बैठने को बाध्य होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*