जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डिग्गी माइनर पर अवैध कब्जे के खिलाफ किसानों का धरना, सिंचाई संकट से जूझ रहे नौ गांव

पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा और  अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा सदल बल पहुंचे। जहां किसानों ने एसडीएम को समस्या से अवगत कराया।
 

रामपुर गांव में डिग्गी माइनर पर अवैध निर्माण का आरोप

पेट्रोल पंप मालिक पर कब्जे से सिंचाई पूरी तरह बाधित

नौ गांवों की फसलें पानी के अभाव में हो रहीं बर्बाद

किसानों का एक दिवसीय धरना, समाधान की मांग

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में शनिवार को एक पेट्रोल पंप मालिक पर डिग्गी माइनर पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय धरना दिया। वहीं समस्या के समाधान की मांग की। सूचना पर पहुंचे पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा के आगामी मंगलवार को मामले के निस्तारण के आश्वासन पर किसान शांत हुए।

Dharna on Illegal

इस दौरान किसानों ने कहा कि नरायनपुर पंप कैनाल के मुख्य नहर से डिग्गी माइनर निकली है। जिससे क्षेत्र के किसानों के खेतों की सिंचाई की जाती है। लेकिन कुछ महीनों से एक पेट्रोल पंप मालिक की ओर से उक्त माइनर पर कब्जा कर निर्माण कर लिया गया है। इससे क्षेत्र के नौ गांव की सिंचाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। जिससे पानी के अभाव में फसलें सुख जा रही है। ऐसी स्थिति में किसान पूरी तरह से परेशान है। कहा कि कई बार इसकी शिकायत की गई। लेकिन न ही जिला प्रशासन और न ही सिंचाई विभाग ने इस ओर ध्यान दिया। जिससे स्थिति काफी विकट हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के धरना देने की जानकारी होते ही 

पीडीडीयूनगर एसडीएम अनुपम मिश्रा और  अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा सदल बल पहुंचे। जहां किसानों ने एसडीएम को समस्या से अवगत कराया। इस पर एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पैमाइश कर मामले का निस्तारण करेगी। वही दूसरी ओर पेट्रोल पंप संचालक शिवशंकर कनोडिया का कहना है कि उसने अपनी निजी जमीन पर निर्माण कराया है। 

धरना देने वालों में जिलाध्यक्ष रंकज सिंह उर्फ राज प्रकाश, गोपाल सिंह, सुरेश यादव, गंगा, राजू कुमार आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*