नगरपालिका के भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा देगी सोमवार को धरना, बन गयी है रणनीति

समाजवादी पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ बैठक
धरने की बनाई गई रणनीति
सोमवार को होगा धरना प्रदर्शन
चंदौली जिले की मुगलसराय नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ के 27 मार्च को सुबह11 बजे दिन में सोमवार के दिन धरना प्रदर्शन करके पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका स्थित कार्यालय पर समाजवादी पार्टी द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका मुगलसराय कार्यालय को धरना देकर घेरने का निर्णय लिया है।

मुगलसराय की नगरपालिका कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय सपा की बैठक में लिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि नगरपालिका मुगलसराय में बड़े पैमाने पर शिकायत मिली है आउटसोर्सिंग से रखे गए कर्मचारियों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। उनके 6 महीने से बकाये वेतन को भी नहीं दिया जा रहा है। उनके मूल वेतन से कमीशन लिया जा रहा है।
सपा के नेता चंद्रशेखर यादव ने कहा कि नगरपालिका के अंतर्गत पड़ने वाली दर्जनों सड़कें खराब हैं। सड़कों को ठीक कराने की मांग कई बार की गयी। कि नगर पालिका में तमाम विभागों में कोई काम नहीं हो रहा है। सड़क की लाइट के नाम पर भी काम नहीं हुआ, लेकिन भुगतान हो गया है। ऐसे तमाम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी व्यापक धरना प्रदर्शन करेगी और भाजपा सरकार में माफिया और ठेकेदारों के तगड़े गठजोड़ का भांडा फोड़ेगी।
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा संतोष यादव, जिला महासचिव नफीस अहमद, मजदूर सभा जिला अध्यक्ष चंद्रभान यादव, प्रदीप यादव, संतोष कुमार, डब्बू सभासद अन्य लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*