महाबलपुर गांव का रहने वाला है मृतक, जानिए कैसे हुयी मरने वाले की पहचान
रेलवे आवास में मिले सब की हुई शिनाख्त
महाबलपुर निवासी नवाब अहमद के रूप में की गई पहचान
भाई की तहरीर पर एक अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
चंदौली जिले में रेलवे मंडल कार्यालय के सामने यूरोपियन कालोनी पानी टंकी के समीप स्थित खाली आवास में पिछले दिनों सोमवार को 35 वर्षीय युवक का सड़ा गला शव मिला था। जिसकी पहचान महाबलपुर निवासी नवाब अहमद के रूप में हुई थी।
आपको बता दें कि यूरोपियन कालोनी पानी टंकी के समीप स्थित खाली आवास में पिछले दिनों सोमवार को 35 वर्षीय युवक का सड़ा गला शव मिला था। जिसकी पहचान उसके भाई ने मुहम्मद खाजू ने की। जिसकी पहचान महाबलपुर निवासी नवाब अहमद के रूप में हुई थी। रविवार को मुहम्मद खाजू की तहरीर पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के यूरोपियन कालोनी पानी टंकी के कर्मचारियों का आवास बनाया गया था। वही 55 बी आवास में रहने वाले कर्मचारी का कोरोना काल में निधन हो गया था। इसके बाद इस आवास का आवंटन ही नहीं हुआ। सोमवार की सुबह दस बजे आसपास के रेलकर्मियों ने 55 बी आवास से दुर्गंध उठने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सीओ आशुतोष, कोतवाल विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गये। जहां शव बरामद हुआ लेकिन इसके शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*