जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिंचाई संकट से जूझते किसानों को मिली राहत, डिग्घी माइनर से हटाया गया अतिक्रमण

नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रविशंकर मिश्रा (मुसाखाड बांध प्रखंड, वाराणसी) की देखरेख में माइनर की मापी कराकर अतिक्रमण को हटवाया गया और खुदाई का कार्य शुरू कराया गया।
 

कई सालों की मांग हुयी पूरी

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं की पहल लायी रंग

माइनर की मापी कराकर अतिक्रमण को हटवाया गया

चंदौली जिले में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की अगुवाई में चंदौली जनपद के सैकड़ों किसानों को आज बड़ी राहत मिली जब वर्षों से अतिक्रमित डिग्घी माइनर की खुदाई का कार्य प्रशासन की मौजूदगी में प्रारंभ कराया गया। यह माइनर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील अंतर्गत नारायणपुर पंप कैनाल से निकली है और जी.टी. रोड के उत्तर की ओर होते हुए मोहब्बतपुर, रामपुर, डिग्घी, लौंदा, गहरपुरा, गंजख्वाजा, अकबरपुर, डेवडिल, बसिला सहित कई गांवों की हजार एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई का मुख्य स्रोत रही है।

Digghi Minor

बताते चलें कि पिछले लगभग 10 वर्षों से इन गांवों के किसान सिंचाई संकट से जूझ रहे थे, जिसका कारण एक पेट्रोल पंप संचालक शिवशंकर कनौडिया द्वारा माइनर के बीच में पक्की दीवार और मिट्टी डालकर किया गया अतिक्रमण था। इस अवैध कब्जे के कारण सिंचाई बाधित हो रही थी, और किसान धीरे-धीरे भूखमरी के कगार पर पहुंच गए थे।

किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए भारतीय किसान यूनियन के पूर्वांचल सचिव राधेश्याम शुक्ल, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप तिवारी, मंडल महासचिव विभूति नारायण तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष राम अवतार सिंह, जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह, युवा जिलाध्यक्ष रंकज सिंह व जिला महासचिव राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में आज प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की गई।

Digghi Minor

नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रविशंकर मिश्रा (मुसाखाड बांध प्रखंड, वाराणसी) की देखरेख में माइनर की मापी कराकर अतिक्रमण को हटवाया गया और खुदाई का कार्य शुरू कराया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय किसान मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान सुरेश यादव, संतोष यादव, विनोद शंकर तिवारी, विवेक तिवारी, गौतम तिवारी, पन्नालाल तिवारी, श्रीनिवास तिवारी, हरिओम तिवारी, महेंद्र सिंह, दीना सिंह, घूरा यादव, नंदलाल प्रजापति, गंगाराम प्रजापति, किशोरी विश्वकर्मा, मुंसे प्रजापति सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*