8 कंप्यूटर लगाकर बनने जा रही है डिजिटल लाइब्रेरी, 74 लाख होंगे खर्च

मुगलसराय में डिजिटल बनाई जाएगी नगर पालिका की लाइब्रेरी
यहां लगाए जाएंगे आठ कंप्यूटर
एक साथ 48 लोगों के एक साथ बैठने की होगी व्यवस्था
चंदौली जिले में पीडीडीयू नगर पालिका की तरफ से संचालित लाइब्रेरी को 74 लाख रुपये की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में तब्दील किया जाएगा। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत प्रस्तावित यह लाइब्रेरी पूरी - तरह से वातानुकूलित होगी। इसमें 48 - लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था - होगी। यहां आठ कंप्यूटर लगाए जाएंगे।

बता दें कि नगर पालिका की ओर से संचालित - लाइब्रेरी को नया रूप दिया जाएगा। जर्जर रैंक और खराब हो चुकी - किताबों की जगह नए फर्नीचर, - प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी नई किताबों का संग्रह होगा। प्रोजेक्ट को शासनस्तर से स्वीकृति स्वीकृति मिल चुकी है।
नगर पालिका की लाइब्रेरी - खस्ताहाल होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निजी लाइब्रेरी का सहारा लेना पड़ रहा है। वहां विद्यार्थियों को अलग से धनराशि खर्च करनी पड़ रही है। उधर, अब नगर पालिका ओर से संचालित लाइब्रेरी को नया स्वरूप देने की तैयारी है। नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित भवन में संचालित लाइब्रेरी को डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में तब्दील करने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत लाइब्रेरी पूरी तरह से हाइटेक हो जाएगी।

लाइब्रेरी में बैठने की बेहतर व्यवस्था के साथ ही एसी लगाए जाएंगे, ताकि गर्मी के मौसम में लाइब्रेरी में आने वाले लोगों परेशानी न हो। हिंदी व अंग्रेजी के प्रमुख अखबार, मैगजीन, प्रतियोगिता परीक्षाओं से जुड़ी पत्रिकाओं के अलावा अन्य आवश्यक किताबें भी यहां उपलब्ध होंगी। आठ कंप्यूटर लगाए जाएंगे। जिसमें इंटरनेट की सुविधा होगी। इससे विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी सामग्री आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। आमजन भी लाइब्रेरी में जाकर ज्ञान-विज्ञान की किताबें पढ़ सकेंगे।
इस सम्बंध में नगर पालिका चेयरमैन सोनू किन्नर का कहना है कि शासनस्तर से लाइब्रेरी को डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में तब्दील कराने की अनुमति मिल गई है। सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। धनराशि उपलब्ध होते ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कराकर काम शुरू करा दिए जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*