डीआईओएस ने बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, प्रधानाचार्य को लगाई फटकार
विभागीय अनुमति के बिना गायब मिले राजेश कुमार
5 चपरासियों का डीआईओएस ने रोका वेतन
जानिए और क्या हुयी कार्रवाई
चंदौली जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दुल्हीपुर स्थित बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दो अध्यापक लेट आए ।जिन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक ने हिरायत देते हुए समय से आने का निर्देश दिया। वही विद्यालय परिसर में गंदनी गंदगी होने के कारण पांच चपरासियों का वेतन रोकने का भी निर्देश जारी किया।
बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक दालसिंगार यादव द्वारा लगभग 9:15 बजे विद्यालय परिसर में पहुंच कर विद्यालय चेकिंग करने का कार्य किया गया चेकिंग के दौरान प्रधानाचार्य सहित से अध्यापक मौजूद रहे लेकिन राजेश कुमार व भारत वर्मा अनुपस्थित पाए गए ।तभी जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर रहे थे कुछ ही क्षणों में भरत वर्मा पहुंच गए ।
वहीं जब विद्यालय की क्लास में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कदम रखा तो वहां देखा की गंदगी का अंबार था और बच्चे गंदगी के अंबर में पढ़ने रहे है। जिसको देखते हुए तत्काल प्रधानाचार्य को सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया। वही इस गंदगी को देखते हुए उन्होंने वहां तैनात पांच चपरासियों का वेतन भी रोकने का संबंध बाबू को निर्देशित किया । इस गंदगी के संबंध में कारण बताओं नोटिस भी जारी करने का निर्देश दिया गया।
वही इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विद्यालय में गंदगी और कुछ अध्यापकों द्वारा अपने कार्यों से मतलब न रखते हुए एक दूसरे पर छींटाकशी करने का पहले से शिकायत मिल रही थी। जिसको देखते हुए आज निरीक्षण किया गया तो जो कमियां पाई गई उसके संबंध में तत्काल दूर करने का प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया और इसके साथ ही साथ पांच चपरासियों का वेतन भी रोकने का निर्देश दिया गया है, ताकि विद्यालय में सुचारू रूप से शिक्षण कार्य संचालित हो सके।
वहीं एक अध्यापक जो बिना विभाग की अनुमति के हिंदी साहित्य के प्रशिक्षण में गए हैं उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने निर्देश दिया। भारत वर्मा को लेट आने पर उन्हें कड़ी हिरायत दी गई कि अब वह लेट आएंगे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*