जनपद स्तरीय वृहद कार्यशाला का आयोजन, पानी की स्वच्छता पर जोर

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की पहल
नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग का सहयोग
जन जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए होगा प्रचार प्रसार
चंदौली जनपद में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग जल जीवन मिशन के अंतर्गत लखनऊ की एजेंसी अंबर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जनपद स्तरीय वृहद कार्यशाला का आयोजन नियमताबाद ब्लॉक परिसर में सकुशल संपन्न किया गया। इसमें नुक्कड़ नाटक एवं अन्य आईसी गतिविधियों के माध्यम से जनमानस में पानी की स्वच्छता एवं रखरखाव संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया तथा जल की महत्व को समझाया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) अमित कुमार राजपूत एवं सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह, (डीपीएमयू) नरेंद्र सिंह, एमओआई रविकांत सिंह तथा खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला एवं आईएसबी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है इसके प्रति हम सभी लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहाकि जल संरक्षित करने के लिए हम सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इससे पूर्व सभी गाने मां अधिकारियों को सम्मानित करने का काम किया गया।
कार्यक्रम जिला परियोजना समन्वयक रणजीत सिंह, जनार्दन यादव, राजेश यादव, महामाया प्रताप सिंह, अरनव पांडेय,रवि,हर्ष, विलास यादव तथा प्रशिक्षकगण नीरज सिंह, अशोक मौर्य अखिलेंद्र गोस्वामी, रिंकू सिंह एवं कामेश्वर गोस्वामी आदि की सहभागिता से संपन्न कराया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*