SDM साहब ने दिव्यांगों को मनाया, बोले- मांगों को पूरा करने की होगी कोशिश
SDM के आश्वासन से मान गए दिव्यांग
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हुआ खत्म
जानिए एसडीएम ने क्या दिया निर्देश
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पचफेड़वा रिंग रोड के समीप ट्राईसाईकिल लेकर पेंशन बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर दिव्यांग अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे दिव्यांग गुरुवार को सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया. वहीं चक्काजाम की सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर भी पहुँच गई।
पुलिस ने दिव्यांगों को समझा कर रोड किनारे कराया, लेकिन दिव्यांग अपनी मांग को लेकर रोड किनारे होकर तीन घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। उनकी मांग थी की मौके पर डीएम आए और पत्रक लेकर आश्वासन दे। लेकिन सूचना मिलते ही पीडीडीयू एसडीएम मौके पर पहुंचे और लिखित आश्वासन दिए।
आपको बता दें कि सामाजिक संस्था परिवर्तन सेवा समिति के दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में दिव्यांगों ने 4 दिन से रेवसा स्थित रिंग रोड के पास ट्राइसाइकिल, पेंशन बढ़ोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जब अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो आक्रोश में आकर एक दर्जन से अधिक दिव्यांग चक्का जाम कर दिया जिसके बाद सूचना पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी ने दिव्यांगों को शांत करा कर रोड किनारे ले गए। लेकिन दिव्यांग जिला अधिकारी की मांग करते रहे, सूचना पर पहुंचे दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने दिव्यांगों को समझने की कोशिश की लेकिन दिव्यांग उनकी बात नहीं माने। इसके बाद पीडीडीयू नगर के एसडीएम दिव्यांगों के धरना प्रदर्शन के मौके पर पहुंचे मौके पर उनकी समस्या सुनी। एसडीएम आलोक कुमार ने दिव्यांगों को लिखित आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन खत्म कराया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने कहा कि जिले के दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल नहीं मिल पा रही है। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। कई बार समाज कल्याण अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि दिव्यांगजनों को एक हजार रुपए मासिक पेंशन मिलती है। जो आज की महंगाई के हिसाब से काफी कम है। दिव्यांगों का गुजारा नहीं हो पाता है। इसलिए सरकार इसे तत्काल तीन हजार प्रति माह करे। कहा कि 2016 के दिव्यांग कानून की एक एक प्रति प्रत्येक थाना व पुलिस चौकी पर लगाई जाए। सरकार की ओर से आवास, रोजगार उपलब्ध कराया जाए। आगे कहा कि एसडीएम साहब ने आश्वासन दिया है जिनकी बात मानकर हम लोग अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर रहे हैं।
इस संबंध में दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि अजय बहादुर सिंह द्वारा दिए गए मांग पत्र को उचित कार्रवाई के लिए उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया गया, इनके मांग पत्र के आधार पर जांच कर नियमानुसार पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*