जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के हर थाने में होना चाहिए दिव्यांग कानून का पोस्टर, नियमताबाद पोखरा पर दिव्यांगों ने की बैठक, जल्द DM कार्यालय का होगा घेराव ​​​​​​​

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नियमताबाद स्थित पोखरा के पास रविवार की दोपहर पांच सूत्री मांग को लेकर दिव्यांग जनों ने बैठक की।
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नियमताबाद स्थित पोखरा के पास रविवार की दोपहर पांच सूत्री मांग को लेकर दिव्यांग जनों ने बैठक की। इस दौरान पूर्वांचल अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती है तो जल्द जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

इस दौरान दिव्यांग पूर्वांचल अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर बैठक की गई है। कहा कि हर दिव्यांग जनों को पेंशन 1000 से बढ़कर ₹3000 माह कर दिया जाए। दिव्यांग कानून 2016 के तहत जिले के हर थाने में एक पोस्टर लगा हो जिससे पढ़कर दिव्यांग जनों अपना कानून जान सके। हर दिव्यांग जनों को आवास सुविधा उपलब्ध हो, जिससे उनको समाधान दिवस पर भटकना न पड़े। दिव्यांगों को रोजगार व कोट की दुकान ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध हो, जिले में दिव्यांग के लिए मेडिकल पर दवा फ्री हो।

उन्होंने कहा अगर इन पांच सूत्री मांग पूरी नहीं होती है तो जल्द जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। दिव्यांग जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि जल्द पांच सूत्री मांग को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक दिया जाएगा, अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो आगामी दिनों में वह विरोध प्रदर्शनों को जिले में तेज करेंगे।

Divyang Meeting and Plan

इस मौके पर दिव्यांग श्यामलाल,पारस, रामलाल, राधेश्याम,अजय, राजाराम, श्यामलाल रामपुर, राकेश कुमार, ठाकुर प्रसाद चंद्रशेखर रामाशीष राजन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*