जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिव्यांगों ने नेशनल हाईवे को किया जाम, BDO साहब से कर रहे मांग

इस दौरान दिव्यांगों ने कहा कि सरकार और सरकारी अफसर दिव्यांगों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिले में बहुत से दिव्यांग पढ़े लिखे व शिक्षित हैं। जो बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। जिन्हें सरकार रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए।
 

आवास, शौचालय और रोजगार की मांग को लेकर जाम

दिव्यांगों ने नेशनल हाईवे को किया जाम

बोले- हमारी समस्याओं पर ध्यान दीजिए BDO साहब

 

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र  पचफेड़वा के समीप नेशनल हाईवे पर धपरी गांव के दिव्यांग अजय सिंह के नेतृत्व में आवास, शौचालय और पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर दिव्यांगों ने जाम लगाकर अपनी समस्या के प्रति अफसरों का ध्यान खींचने की कोशिश की। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर जाम खुलवा् दिया।

Highway Jaam
बता दें कि दिव्यांग पेंशन बढ़ाने व दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध कराने सहित कई मांगों को लेकर क्षेत्रीय दिव्यांगों ने रविवार को पचफेड़वा के समीप नेशनल हाईवे पर धपरी गांव के दिव्यांग अजय सिंह के नेतृत्व में जाम लगाया। सूचना पर पहुंची अलीनगर थाना पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। तब वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

इस दौरान दिव्यांगों ने कहा कि सरकार और सरकारी अफसर दिव्यांगों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिले में बहुत से दिव्यांग पढ़े लिखे व शिक्षित हैं। जो बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। जिन्हें सरकार रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए। स्वरोजगार के लिए दिव्यांगों को शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों राशन की दुकानों का आवंटन किया जाना चाहिए, जिससे वे अपना स्वरोजगार कर सकें। साथ ही अपना व परिवार का भरण पोषण सही तरीके से कर सकें।

Highway Jaam

सभी ने कहा कि दिव्यांगों की पेंशन बहुत कम है। इसमें उनका खर्च नहीं चल पाता है, जिसे बढ़ाकर कम से कम तीन हजार रुपए प्रति माह किया जाए। जिससे वे अपना जीवन निर्वहन अच्छी तरीके से कर सकें। नेशनल हाईवे पर जाम के दौरान काफी देर तक वाहनों की लाइन लग गई थी।

 सूचना पर अलीनगर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने दिव्यांगों को समझा-बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया। चक्का जाम करने वालों में संजय यादव, रमेश बिंद, छोटेलाल, पिंटू कुमार आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*