DM ने किया तहसील का औचक निरीक्षण, कई खामियों को देख हुए नाराज
अचानक किया तहसील का दौरा
कुछ पटल पर देखी जा रही थी गंदगी
गंदगी देख नाराज हो गए डीएम साहब
साफ सफाई कराने का दिया निर्देश
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के द्वारा पीडीडीयू नगर तहसील का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया तथा पटलों पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से उनके कार्यों व दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दस्तावेजों व पत्रावलियों की सघन जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए।
आपको बता दे कि जिलाधिकारी द्वारा कुछ पटल पर गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा शीघ्र साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील में स्थित सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए, उनकी नियमित देखभाल की जाए, समय -समय पर साफ सफाई कराई जाए।
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न पटलों पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि जो भी दायित्व उन्हें सौंपे गए हैं, उनका पूर्णतया पालन करें, कार्यालय परिसर में साफ सफाई, दस्तावेजों के रख-रखाव की संपूर्ण जिम्मेदारी पटल प्रभारी की होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*