जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीपीआरसी के सभागार में विज्ञान विषयक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उप जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक शिक्षा में पहले की अपेक्षा अब सुधार हो रहा है । प्राइवेट विद्यालयों के समान कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों के प्रतिभा निखारने हेतु सतत प्रयास जारी है।
 

चंदौली जिले में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत विज्ञान विषयक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिन सोमवार को डीपीआरसी के सभागार में किया गया। खंड शिक्षा से जुड़े 50 जूनियर हाई स्कूल तथा कंपोजिट विद्यालय से 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान सफल छात्रों में 10 बच्चों को टूर के लिए चयन किया गया। वहीं जिले स्तर पर मॉडल के लिए पांच बच्चे का चयन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उप जिलाधिकारी आलोक कुमार रहे।

DPRC block

वही उप जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक शिक्षा में पहले की अपेक्षा अब सुधार हो रहा है । प्राइवेट विद्यालयों के समान कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों के प्रतिभा निखारने हेतु सतत प्रयास जारी है। विज्ञान विषयक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सहित उपस्थित अध्यापकों को धन्यवाद कहा और बच्चों को लगन से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित भी किया और आगे कहा कि जो लड़ेगा। वही जीतेगा प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करें क्योंकि माता-पिता से गुरु का स्थान बड़ा होता है।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी वितरित कर उनका हौसला आफजाई भी किया। वही खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में सफल बच्चों को जिले स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और आगे कहा की नियमित प्रयास से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मेहनत करने से हर मुकाम हासिल होता है प्रतिभा हर बच्चों में होती है।

प्रतियोगिता में रागिनी पटेल दुल्हीपुर की छात्रा को प्रथम स्थान, नाव्या कठौरी की छात्रा ने द्वितीय और अनंत,धपरी के छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर रामदुलार, चरणजीत, अशोक चौधरी, अनीता, इरफान, जुबेर, आरती, वंदना, पुष्पा, शेषधर तिवारी, सुनील सिंह, डायट प्रवक्ता संतोष गुप्ता, केदारनाथ यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कुमार, अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी मनोज यादव व संचालन डॉक्टर उमेश सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*