जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा कार्यालय में बाबूलाल यादव ने मनायी डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती

सपा नेता बाबूलाल ने कहा कि संविधान का खुलेआम उलंघन किए जा रहा हैं। देश में जाति-धर्म के नाम पर समाज में बंटवारा किया जा रहा है। उन्होंने पीडीए की अवधारणा को साकार करने का मंत्र दिया।
 

समाजवादी पार्टी के मुगलसराय कार्यालय में कार्यक्रम

सपा नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए

बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा दिलाने का लिया संकल्प

चंदौली जिले में आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के मुगलसराय कार्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही साथ उनके कार्यों के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।

 डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर बाबा साहेब को याद करते हुए नियामताबाद ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में कितनी यातनाएं सहीं, लेकिन सामंती ताकतों के उत्पीड़न से हतास नहीं हुए। उन्होंने समाज के वंचित लोगों के लिए संविधान में जो संजीवनी दिया है, उसी की वजह से शोषितों और पीड़ितों को समाज में आगे बढ़ने का मौका मिला है। उनके प्रयास से लोग पढ़ -लिखकर नौकरियों में गए और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाया, लेकिन दुर्भाग्य से आज देश में फिर से उसी पुरानी  व्यवस्था को तरफ ढकेलने का कुचक्र रचा जा रहा है।

सपा नेता बाबूलाल ने कहा कि संविधान का खुलेआम उलंघन किए जा रहा हैं। देश में जाति-धर्म के नाम पर समाज में बंटवारा किया जा रहा है। उन्होंने पीडीए की अवधारणा को साकार करने का मंत्र दिया। साथ ही कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा दिलाने का हर किसी को नया संकल्प लेना चाहिए। ताकि आपकी अगली पीढ़ी सुधर सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख आदरणीय बाबूलाल यादव एवं संचालन बिजय सिंह धुर्वे ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह डब्लू, अमरनाथ मोनू, इशान मिल्की, बिरबल उर्फ बीरे, रामनाथ यादव, अनिल यादव दाढ़ी, अनिल यादव रिंकू, अजय फौजी, सियाराम यादव, फुला देवी, शकुंतला देवी, कमला देवी, सीता देवी, हिरावती, रेनू, नगीना देवी, मुन्नी देवी, मंगला देवी, सुदेसरा देवी  इंजमाम भाई आदि..लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*