पुलिसिया एक्शन के बाद भी शराबी कर रहे बवाल, देख लीजिए मुगलसराय का वायरल वीडियो
कूड़ा बाजार चौकी इलाके का मामला
बीच मार्केट में नशेड़ियों के उत्पात से लोगों में दहशत
मारपीट व हंगामा का वीडियो हो रहा है वायरल
चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की कूड़ा बाजार चौकी के काली महाल में शराबियों के उत्पात का का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आए दिन ऐसे नशेड़ियो के उत्पात से आने जाने वाले लोगों में भय व्याप्त रहता है। वहीं आसपास के दुकानदार भी इनके उत्पात से परेशान हैं, जबकि पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार नशेड़ियों पर कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी सरे राह बीच बाजार में शराबियों द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित कूड़ा बाजार चौकी के काली महाल इलाके में शराबियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शराबियों के उत्पात से आने जाने वाले लोगों को परेशानी में दहशत का माहौल है। सबसे बड़ी बात है कि शराबी, शराब पीने के लिए और उत्पात मचाने के लिए वहां लगाया गया सीसीटीवी कैमरे का तार भी काट दिए हैं, जिससे उनकी यह घटना जग जाहिर न हो सके।
नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे द्वारा लगातार नशेड़ियों पर अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है और जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन वह अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यह नशेड़ी किसी के साथ भी मारपीट करने पर उतारू रहते हैं, जिससे आने जाने वाले लोगों में इनका भय व्याप्त रहता है।
इस संबंध में सीओ डीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया जा रहा है और चिन्हित कर इन नसेड़ियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे को भी सही कराया जा रहा है, जो भी लोग अब सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ करते हैं और सड़क पर उत्पात करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*