जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जरा इस इलाके की देख लीजिए समस्या, पीने के पानी के लिए परेशान हैं लोग

लोगों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया। फिर भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
 

डीएम साहब व पेयजल विभाग से अपील

और कितना होना पड़ेगा परेशान

जिला प्रशासन और जलनिमगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन

चंदौली जिले के कई इलाकों में गर्मी शुरू होते ही जिले में पेयजल संकट गहराने लगा है। बुधवार को विकासखंड नियमताबाद के कटेसर गांव में बंधा रोड के समीप बसी आबादी के लिए पीने की पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही साथ इसके विरोध में ग्रामीणों ने खाली बाल्टी और डिब्बा लेकर जिला प्रशासन और जलनिमगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

मौके पर नारेबाजी कर रहे लोगों ने  चेताया कि जल्द क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक कर पीने का पानी का संकट दूर नहीं हुआ तो चुनावी सीजन में ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बाद में किसी तरह गांव के संभ्रांत लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया।

बताया जा रहा है कि इलाके में पड़ाव से रामनगर तक फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था की ओर से सड़क चौड़ा करने के लिए खोदाई की जा रही है। जिसके चलते जलनिगम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है। मरम्मत न होने के कारण पाइप लाइन पूरी तरह से बैठ गई है। जिससे कटेसर गांव के बंधा रोड के तरफ विगत 8 महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिससे करीब दो हजार लोगों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इलाके में गर्मी के मौसम में पानी के लिए हाहाकार मचा है।

लोगों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया। फिर भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव का कहना है कि गांव में हर घर जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। बोरिंग, बॉउंड्रीवाल, पंप हाउस का काम हो चुका है। पानी टंकी बनते ही गांव में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

जबकि बिहारी यादव का कहना है कि विगत 8 महीना से पानी न आने के कारण हम ग्रामीण पास के ही एक निजी बोरिंग पर जाकर सुबह शाम अपने पीने के लिए पानी भरा जाता है। वहीं राधिका देवी का कहना है कि बंधा रोड के किनारे 15 वर्ष पूर्व एक हैंडपंप लगवाया गया था। उसके खराब होने से पानी के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

रितु यादव का कहना है कि बंधा रोड की तरफ पेयजल की पानी की सप्लाई नहीं आने के कारण दूसरे के बोरिंग पर आधारित है। जब वह चलता है तब हम लोग जाकर अपने घर में पानी पीने के लिए भरते हैं। नंदलाल यादव का कहना है कि पानी के लिए ढाई सौ मीटर घूमकर दूसरे के यहां से निजी सबमर्सेबल चालू कराकर घरों में पीने के लिए पानी भर रहे हैं। जिस दिन लाइट नहीं रहती उस दिन पानी समस्या बढ़ जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*