मुगलसराय में 15 दिन से जलसंकट, खराब टंकी बनी मुसीबत, टैंकर भी नहीं दे पा रहे राहत

अलीनगर क्षेत्र में पानी की टंकी खराब
जलापूर्ति पूरी तरह ठप
15 दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं लोग
चंदौली जिले के अलीनगर में पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह बाधित है। पानी की टंकी खराब होने से क्षेत्र के निवासी गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। नगरपालिका द्वारा टैंकर से की जा रही पानी की आपूर्ति भी पर्याप्त नहीं है।
आपको बता दें कि स्थानीय निवासी विजय कुमार भारती ने बताया कि टंकी खराब होने से घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह रुकी हुई है। उन्होंने कहा कि टैंकर से मिल रहा पानी लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है। वार्ड 3 के निवासी राजाराम ने बताया कि पूरा क्षेत्र पानी की समस्या से जूझ रहा है। मीना देवी ने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की कमी से उनका दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगरपालिका अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। विजय कुमार, अच्छे लाल, मीना देवी, प्रियांशु और अमृत लाल सहित कई निवासियों ने समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।
वार्ड 3 के सभासद राजेश चौहान ने बताया कि अंबेडकर बस्ती में नगरपालिका ने टंकी लगाकर जल की व्यवस्था की है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*