कचहरी में है पेयजल की घोर समस्या, नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर किया विरोध प्रदर्शन
तहसील में काफी दिनों से आरओ पड़ा है खराब
कभी बाहर निकल कर देख लीजिए एसडीएम साहब
गर्मी सता रहा है पानी का संकट
पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में पेयजल की आपूर्ति की मांग को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुगलसराय बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तहसील परिसर में शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील का संचालन बीते आठ वर्षों से हो रहा है। लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। सबसे अधिक समस्या अधिवक्ताओं व फरियादियों को पेयजल की होती है। भीषण गर्मी में तहसील परिसर में स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं है।
नाराज अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील भवन में दो आरओ लगे हैं, जिनमें भवन की छत पर लगी टंकी से पानी की आपूर्ति होती है। काफी दिनों से आरओ खराब पड़े हैं। वहीं टंकी की सफाई न होने से दुर्गंधयुक्त पानी आता है। बीते दिनों उक्त टंकी में बिल्ली गिर कर मर गई थी। उसके बावजूद भी उसे टंकी से न तो निकाला गया ना ही उसकी साफ सफाई की गई। लिहाजा इससे दुर्गंध युक्त पानी की आपूर्ति होती है। पेयजल के लिए अधिवक्ताओं सहित तहसील में आने वाले फरियादी, वादकारी व उप निबंधन कार्यालय में जमीनों की खरीद बिक्री करने वाले लोग भटकते रहते हैं।
नाराज अधिवक्ताओं ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। चेताया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष देवीदयाल गुप्ता, पूर्व महामंत्री जयप्रकाश यादव, सुधीर सिंह, शमशुज्जमा, दिनेश यादव, संतोष, रणजीत सिंह, मुरलीधर राव, विनीत तिवारी, संजय पासवान आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*