जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दूसरी मोटर भी जली, पानी के लिए 35 हजार लोग परेशान

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के वार्ड नंबर 16 अलीनगर में पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित जल निगम की पानी टंकी की दूसरी मोटर बृहस्पतिवार को जल गई।
 

चंदौली जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के वार्ड नंबर 16 अलीनगर में पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित जल निगम की पानी टंकी की दूसरी मोटर बृहस्पतिवार को जल गई।

आपको बता दें कि इससे चार वार्डों के साथ कुछ ग्रामीण इलाकों को लगभग 35 हजार की आबादी को पेयजल की दिक्कत हो गई है। इन इलाकों में हैंडपंप और कुएं भी न के बराबर हैं। ऐसे में लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। टंकी की एक मोटर तीन माह पहले जल गई थी। था।

अलीनगर स्थित नियामताबाद ब्लॉक मुख्यालय परिसर में ओवरहेड टंकी बनी हुई है। जल निगम की इस टंकी से वार्ड नंबर 16 अलीनगर, वार्ड नंबर नौ मुगलचक, वार्ड नंबर पांच बिछड़ों, इस्लामपुर के साथ काशीपुरा, आलमपुर, अमोधपुर आदि ग्रामीण इलाकों के लगभग पांच हजार घरों में पानी की आपूर्ति होती है।

इन घरों में 35 हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। शहरी क्षेत्र होने के कारण इन इलाकों में हैंडपंप अत्यंत कम हैं। कुओं की संख्या न के बराबर है। पानी टंकी की एक मोटर तीन माह पहले जल गई थी। ऐसे में एक ही मोटर के सहारे पूरे इलाके में पानी की आपूर्ति की जा रही थी। बृहस्पतिवार की सुबह वह भी जल गई।

इससे पूरे इलाके में पानी की आपूर्ति बंद हो गई। ऐसे में जिन घरों में सबमर्सिबल पंप लगाए गए हैं, उनको तो आसानी है लेकिन जिन घरों में सिर्फ पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन का सहारा है, उनके लिए दिक्कत हो गई। भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति न होने से लोग खरीद कर पानी पीने को विवश हैं।

सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन ने बताया कि इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई है। इस संबंध में जल निगम के एई सीताराम ने बताया कि मोटर जलने की शिकायत नहीं मिली थी। जेई के माध्यम से पता कराकर जल्द ही मोटर बदलवाकर पानी की आपूर्ति शुरू कराई जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*