जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU जंक्शन पर गर्मी में पानी की किल्लत, सिर्फ 11 वाटर कूलर से कैसे बुझेगी तीन लाख यात्रियों की प्यास

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में हावड़ा-दिल्ली रूट पर अति व्यस्त स्टेशन पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भीषण गर्मी में ठंडे पानी के लिए इस बार भी यात्रियों के बीच धक्कामुक्की होगी।
 

पीडीडीयू जंक्शन के आठ प्लेटफॉर्म पर मात्र 11 वाटर कूलर

ट्रेन आने पर यात्रियों के बीच होती है धक्कामुक्की

भीषण गर्मी में ठंडे पानी के लिए तरसेंगे यात्री

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में हावड़ा-दिल्ली रूट पर अति व्यस्त स्टेशन पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भीषण गर्मी में ठंडे पानी के लिए इस बार भी यात्रियों के बीच धक्कामुक्की होगी। रेल प्रशासन की तरफ से स्टेशन के आठ प्लेटफॉमों पर मात्र 11 वाटर कूलर की व्यवस्था कराई गई है।इसी तरह से 267 टोटियों के सहारे स्टेशन व यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के करीब तीन लाख यात्रियों की प्यास बुझाने की कोशिश की जाएगी। स्टेशन पर 12 वाटर वेंडिंग मशीनें लगी हैं।

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा दिक्कत प्लेटफॉर्म के सर्कुलेटिंग एरिया में मौजूद यात्रियों को होगी। मुख्य प्रवेश द्वार और दक्षिणी प्रवेश द्वार पर सिर्फ एक-एक वाटर बूथ की सुविधा उपलब्ध है। गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। इस बार मार्च माह के दूसरे पखवाड़े में ही अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने लगा है।

मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस बार मई व जून माह में अधिकतम तापमान 47 डिग्री पार कर सकता है। ऐसे में पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पेयजल के लिए यात्रियों के बीच धक्कामुक्की हो सकती है।

वर्तमान में पीडीडीयू जंक्शन के आठ प्लेटफॉर्मों पर कुल 11 वाटर कूलर लगे हैं। इसमें प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर पांच, तीन-चार, पांच-छह और सात-आठ पर दो-दो वाटर कूलर लगे हैं। यात्रियों की सहायता के लिए 12 वाटर वेडिंग मशीन लगाई गई है।

प्लेटफॉर्म संख्या एक-दो, तीन-चार, पांच-छह पर तीन-तीन, सात व आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर दो और एक वाटर वेडिंग मशीन यात्री हाल में लगी है। पेयजल के लिए कुल 267 स्थानों पर टोटियां लगी हैं।

इसमें प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर 105, तीन-चार, पांच-छह और सात-आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर 54-54 टोटियां लगी हैं।

पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशानी मुख्य द्वार और दक्षिणी प्रवेश द्वार पर है। यहां दोनों तरफ एक-एक वाटर बूथ लगे हैं। जिसमें क्रमशः तीन और दो टोटियां लगी हैं।

मई में ज्यादा मांग से बंद हो जाती है रेल नीर की आपूर्ति, महंगे दाम पर मिलता है पानी


पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रोजाना एक हजार पेटी रेल नीर की खपत होती है, जबकि भीषण गर्मी में यह मांग बढ़कर 2500 पेटी तक हो जाती है। पीडीडीयू जंक्शन पर दानापुर के रेल नीर के प्लांट से आपूर्ति होती है, लेकिन मांग बढ़ते ही मई माह में दानापुर से आपूर्ति बंद कर दी जाती है। इस दौरान रेलवे से करार किए गए कंपनी के पानी के बोतल बिकते हैं, लेकिन इसके लिए यात्रियों को अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। 

इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि गर्मी में यात्रियों को पेयजल की दिक्कत नहीं होगी। सभी टोटियां ठीक कराई गई हैं और वाटर कूलर भी अच्छी स्थिति में हैं।



 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub