जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुहम्मदपुर गांव के 250 घरों में पिछले 2 महीने से पानी की आपूर्ति है ठप, जेई साहब को नहीं है जानकारी

इस मोहल्ले में 14 हैंडपंप लगे हैं, जिनमें से 11 खराब हैं। गर्मी के मौसम में दो हैंडपंपों का जलस्तर खिसक गया है। सिर्फ एक हैंडपंप से पानी आता है, जिसमें सुबह चार बजे से देर रात तक भीड़ लगी रहती है।
 

गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेयजल होने लगी परेशानी

चुनावी सीजन में वोटर बन सकते हैं परेशानी का सबब

सिक्स लेन सड़क बनाने के दौरान टूटी है पाइप लाइन

कौन है जिम्मेदार और कौन करेगा मरम्मत

चंदौली जिले में गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेयजल संकट गहराने लगा है। चंदासी में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के 250 घरों में पिछले दो महीने से पानी की आपूर्ति ठप है। हैंडपंपों पर पानी भरने के लिए लोगों की कतारें लग रही हैं। यही नहीं, हैंडपंपों से आर्गेनिक युक्त पानी आता है, जिसे पीने को ग्रामीण विवश हैं।

आपको बता दें कि क्षेत्र के महाबलपुर गांव में बनी पानी टंकी से छह गांवों में जलापूर्ति की जाती है। पड़ाव से पीडीडीयू नगर तक सिक्स लेन के काम के दौरान चंदासी स्थित कोलमंडी के पास जल निगम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मुहमम्दपुर गांव के 250 घरों में दो महीने से पेयजल आपूर्ति ठप है। इस मोहल्ले में 14 हैंडपंप लगे हैं, जिनमें से 11 खराब हैं। गर्मी के मौसम में दो हैंडपंपों का जलस्तर खिसक गया है। सिर्फ एक हैंडपंप से पानी आता है, जिसमें सुबह चार बजे से देर रात तक भीड़ लगी रहती है। लोगों को लंबी लाइन में लगकर पानी भरने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

इस सम्बन्ध में जल निगम के जेई कुणाल गौतम का कहना है कि एक महीने पहले उन्होंने पदभार ग्रहण किया है। पेयजल संकट की जानकारी नहीं है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*