स्कूली गाड़ी की कार से हुयी टक्कर तो ड्राइवर को पीटकर कर दिया अधमरा
स्कूली वाहन चालक को पीटा
गंभीर रूप से घायल हुआ चालक
जानिए क्या बोले कोतवाल साहब
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार को स्कूली वाहन ने घर के सामने खड़ी एक कार में टक्कर मार दी । इस दौरान घर बाहर निकले कार मालिक ने स्कूल वाहन चालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को जलीलपुर पुलिस चौकी ले आई और आगे को कार्रवाई में जुट गई ।
आपको बता दें कि डोमरी गांव निवासी धीरेंद्र दुबे रतनपुर गांव के एक स्कूल में वाहन चलाता है। शुक्रवार को दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद धीरेंद्र स्कूली बच्चों को छोड़ने के लिए सेमरा गांव गया हुआ था। एक बच्ची को छोड़कर वापस आते समय उसकी गाड़ी ने रोड किनारे खड़ी एक कार में टक्कर मार दी । जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई । इसके कार स्वामी भागवत उपाध्याय अपने पुत्र के साथ वहां पहुंचा स्कूली वैन का चाभी निकाल ली।
आरोप है कि वैन में बैठी महिला शिक्षक व बच्चों के साथ बदसलूकी करते हुए स्कूल वैन चालक धीरेंद्र दुबे की बेरहमी के साथ पिटाई कर दी । पिटाई से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी में बैठे छोटे छोटे स्कूली बच्चे रोने बिलखने लगे और डर गए। डरी सहमी महिला शिक्षक ने 112 पर पुलिस को सूचित करने के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी घटना की जानकारी दी । जिस पर जलीलपुर पुलिस व विद्यालय के प्रधानाचार्या अपने शिक्षकों के साथ मौके पर पहुँचे।
इस दौरान पुलिस बदसलूकी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस जलीलपुर चौकी ले आई और स्कूल प्रधानाचार्य के तहरीर के आधार पर आगे की कर्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी का चालान कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*