जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में बड़ा सड़क हादसा, चालक-खलासी की पुलिस ने बचायी जान

चालक और खलासी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात प्रभावित हुआ।
 

ARTO ऑफिस के पास ट्रक व डीसीएम में भिड़ंत

चीनी लादकर हावड़ा जा रही थी डीसीएम

गैस सिलेंडर लदी ट्रक में मारी टक्कर

ड्राइवर और क्लीनर हो गए गंभीर रूप से घायल

पुलिस मदद नहीं करती तो चली जाती दोनों की जान 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे  एआरटीओ ऑफिस के पास  रविवार की दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखीमपुर से चीनी लादकर हावड़ा जा रही डीसीएम ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी गैस सिलेंडर लदी ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए।

truck dcm accident

इस दुर्घटना में डीसीएम का चालक और खलासी बुरी तरह केबिन में फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेक्स मशीन की मदद से दोनों को किसी तरह बाहर निकाला गया।

चालक और खलासी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात प्रभावित हुआ।

truck dcm accident

गनीमत रही कि गैस सिलेंडर से लदी ट्रक में कोई रिसाव नहीं हुआ, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डीसीएम ट्रक काफी तेज रफ्तार में थी और चालक का संतुलन बिगड़ने से यह टक्कर हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।

truck dcm accident

इस संबंध में प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. कहां की दोनों वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*