जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए बन रहा एक और प्रवेश द्वार, DRM ने किया दौरा

 जानकारी में बताया जा रहा है कि मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने अधिकारियों के साथ आज सुबह 10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर पहुंच गए।
 

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का विस्तार

तीसरा प्रवेश द्वार बनाने जाने की तैयारी शुरू

जानिए और कौन कौन से होंगे काम

डीआरएम ने किया 4 घंटे तक इंस्पेक्शन

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के सूरत बदलने वाली है। इसके पुनर्विकास के रूपरेखा तैयार की जा रही है। अब बस स्टैंड के समीप स्टेशन पर जाने के लिए तीसरा प्रवेश द्वार बनाने जाने की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर लगाकर आने जाने वाले लोगों के सामानों पर निगरानी रखी जाएगी।

इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने इंजीनियरिंग वाणिज्य और परिचालन विभाग के अधिकारियों के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के साथ-साथ आसपास के इलाके का औचक निरीक्षण किया। लगभग 4 घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन का चप्पा चप्पा छान मारा। इस दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर जोर दिया।

DDU junction Inspection

 जानकारी में बताया जा रहा है कि मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने अधिकारियों के साथ आज सुबह 10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर पहुंच गए। उन्होंने बस स्टैंड के पास पहुंचकर यहां बनने वाले स्टेशन के प्रवेश गेट और सड़क के काम-काज के बारे में जानकारी ली तथा नक्शे के आधार पर स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति को देखने और समझने की कोशिश की।

 इसके अलावा उन्होंने पार्सल कार्यालय, रिटायरिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म संख्या 1,2, 3 और 4 पर स्थित सभी कार्यायलयों में बारी-बारी से जाकर वहां का कामकाज देखा और अन्य जगहों पर कमियों को देखते हुए कई सुझाव दिए। इसके साथ-साथ मौजूद वहां यात्री प्रतीक्षालय, खान-पान व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ साफ सफाई जैसी चीजों की पड़ताल की और हर जगह लोगों को सुझाव और निर्देश दिए।

 मंडल रेल प्रबंधक फुटओवर ब्रिज से दक्षिणी प्रवेश द्वार पर पहुंचे और वहां पर बने टिकट काउंटर  को देखा। यहां इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर होने वाले निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के साथ-साथ सुरक्षा और सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

 उनके इस निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक मोहम्मद इकबाल, वरीय मंडल सुरक्षा अधिकारी जितिन बी राज, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन, स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह, केएचआई अभिषेक यादव, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत तथा जीआरपी के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*