जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर DRM ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल मंडल के द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में मंडल के डीआरएम द्वारा ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली गयी।
 

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल मंडल के द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में मंडल के डीआरएम द्वारा ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली गयी। साथ ही अन्य कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।

आज 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 26 जनवरी 2025, रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर  मंडल रेल प्रबंधक  राजेश गुप्ता द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया। 

drm hoisted the tricolor

मंडल मुख्यालय स्थित बाकले रेल ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया तथा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रेल सुरक्षा बल व एनसीसी पलटन का निरीक्षण किया गया तथा परेड की सलामी ली गयी । अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ मंडल रेल प्रबंधक द्वारा चालू वित्त वर्ष में डीडीयू मंडल की अब तक प्राप्त प्रमुख उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।

drm hoisted the tricolor

इस अवसर पर रेल अधिकारियों सहित पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, डीडीयू मंडल की सदस्याएं, मंडल में कर्मचारी यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में रेल कर्मी व आमजन उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह में डीडीयू मंडल के कला समिति, स्काउट एवं गाइड सदस्यों, स्कूली बच्चों द्वारा देशप्रेम से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*