प्रोन्नति परीक्षा पेपर लीक और घूस मामले में 26 कर्मी सस्पेंड, चार दिन में दूसरी बार आ धमकी CBI

सीबीआई के आने से दिनभर मचा रहा हड़कंप
मंडल-जोन के 28 अफसरों का तबादला
सीबीआई टीम ने डीआरएम ऑफिस में कर्मचारियों को बुलाकर की पूछताछ
डीआरएम कार्यालय के पास बनाया ऑफिस
एक सप्ताह तक रूककर टीम करेगी जांच
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में रेलवे की विभागीय प्रमोशन परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले में 26 अधिकारियों-कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम डीआरएम ऑफिस पहुंची। तड़के पहुंची टीम ने पहले तल पर एक कमरे को अपना कैंप ऑफिस बनाया है। टीम यहां एक सप्ताह रुकेगी। पहले दिन दो-तीन कर्मचारियों को बुलाकर पूछताछ की गई।

पीडीडीयू मंडल में प्रमोशन के मामले भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई रेल मंडल के दो बड़े अधिकारियों समेत 26 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सीबीआई ने कई दस्तावेज भी जब्त कर चुकी है। अब सीबीआई रेलवे में भ्रष्टाचार की गहरी हो चुकी जड़ों को खंगालने के लिए जांच में जुट गई है। शुक्रवार सुबह सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ठीक सामने कंस्ट्रक्शन गेस्ट हाउस पहुंची। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ठीक बगल में एक कमरा खाली कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, कमरे की साफ-सफाई के बाद यहां फोटो स्टेट मशीन लगाई गई। पहले दिन दो-तीन कर्मचारियों को बुलाकर पूछताछ की गई। अब शनिवार को कर्मचारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग व नियुक्ति की फाइलों की जांच पड़ताल होगी। आवश्यकता पड़ने पर फोटो स्टेट कराकर अपनी फाइल सीबीआई मजबूत करेगी। साथ ही, कुछ संदिग्ध लोगों को नोटिस भी जारी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को यहां इसलिए आना पड़ा कि लखनऊ में बैठकर उसे मंडल की सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। ईमेल में सही कागजात भी नहीं दिए जा रहे थे।
पीडीडीयू रेल मंडल और हाजीपुर जोन के विभिन्न विभागों में तैनात 28 अफसरों का शुक्रवार देर रात तबादला कर दिया गया है। इससे पहले सुबह दूसरी बार सीबीआई टीम जांच करने मंडल कार्यालय पहुंची।
शुक्रवार को पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय में तैनात सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन को दानापुर भेजा गया है। इनकी जगह हाजीपुर में तैनात राजीव रंजन चार्ज लेंगे। सीनियर डीओएम मोहम्मद इकबाल को धनबाद, विद्युत ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल दीपक कुमार को समस्तीपुर और मंडल अभियंता इंदु प्रकाश सहित कुल 14 अफसरों को भी इधर-उधर किया गया है। वहीं, हाजीपुर जोन में तैनात 14 अफसरों का भी तबादला कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*