DRM ने कई स्टेशनों का और रूट का किया दौरा, विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से चल निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक बारिश के मौसम में दौरा
डीडीयू - गढ़वा रोड रेल खंड का व्यापक चल निरीक्षण
जानिए कहां-कहां क्या-क्या देखा
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने आज शनिवार को डीडीयू - सोननगर - गढ़वा रोड रेल खंड का निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से चल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक, स्टेशन, पुल-पुलियों सहित संपूर्ण रेल खंड की स्थिति का सूक्ष्म अवलोकन किया।

निरीक्षण की इस कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक ने बगहा बिशुनपुर स्टेशन पर विशेष रूप से रुककर वहां की सुविधाओं, संरचना एवं कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन परिसर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन भवन, स्वच्छता, सोलर पावर सिस्टम, ट्रैक की स्थिति एवं उससे संबंधित रख-रखाव कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। ट्रैक मेंटेनेंस एवं ट्रैक मेजरमेंट से जुड़े तकनीकी पहलुओं का भी उन्होंने सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री मीना ने स्टेशन पर तैनात रेल कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर उनके कार्य अनुभव, समस्याओं एवं सुझावों को सुना तथा उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रेरक बातें भी साझा कीं।

इस निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक बरवाडीह स्थित रनिंग रूम पहुँचे, जो कि धनबाद मंडल के अंतर्गत आता है, लेकिन जहां डीडीयू मंडल के कई लोको पायलट व गार्ड अपने ड्यूटी ब्रेक के दौरान विश्राम करते हैं। श्री मीना ने रनिंग रूम में उपलब्ध सुविधाओं जैसे शयन कक्ष, स्वच्छता, वॉशरूम, एयर कंडीशनिंग, रेस्ट एरिया आदि का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित रनिंग स्टाफ से बातचीत की।
रनिंग स्टाफ के साथ संवाद के दौरान उन्होंने न केवल उनकी समस्याएं और सुझाव सुने, बल्कि उनके साथ मेस में बैठकर दोपहर का भोजन भी किया, जिससे स्टाफ के बीच आत्मीयता और सकारात्मक संवाद का वातावरण बना। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं मेस की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान लोको पायलट एवं गार्डों ने कार्य संबंधी अनुभव साझा किए तथा रनिंग रूम की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए।
इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने बरवाडीह स्टेशन स्थित क्रू लॉबी का भी निरीक्षण किया, जहां ट्रेनों के परिचालन से पूर्व लोको पायलटों एवं गार्डों की ब्रीफिंग, अल्कोहल टेस्टिंग और अन्य औपचारिकताएं होती हैं। उन्होंने लॉबी की आधुनिकता, तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता और ड्यूटी निर्धारण प्रक्रियाओं का निरीक्षण करते हुए उसे और सुचारू बनाने के निर्देश दिए।
इस संपूर्ण निरीक्षण दौरे के दौरान मंडल के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियरिंग, विद्युत, परिचालन और यांत्रिक विभाग के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किए गए इस निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे परिचालन को और अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक एवं कर्मचारी हितैषी बनाना था, जिसमें उन्हें फील्ड स्तर पर व्यापक जानकारी प्राप्त हुई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*