कौन हटवाएगा नाले-नालियों का अवैध कब्जा, ऐसे डूबने लगे हैं रास्ते और घर
नाले पर अतिक्रमण के कारण पानी निकासी की व्यवस्था ध्वस्त
रास्ते पर भरा पानी अब घरों में भी घुसने लगा
लोगों को होने लगी परेशानी
लगा रहे हैं मदद की गुहार
चंदौली जिले के अलीनगर नगर के मुगलचक में जामा मस्जिद के पास नाले पर अतिक्रमण के कारण पानी निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इससे तालाब का पानी आसपास के रास्तों में भर गया है, जिसके चलते लोग घरों में कैद होकर हो रह गए हैं। वहीं, अवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि अलीनगर के मुगलचक में जामा मस्जिद के पीछे स्थित तालाब के पानी की निकासी नाले से होती थी। नाले पर अतिक्रमण के कारण तालाब के पानी की निकासी बाधित हो गई है। वारिश होने पर तालाब का पानी घरों और गलियों में पानी घुस जाता है। पिछले दिनों बारिश के बाद तालाब का पानी ओवर फ्लो होने से इलाके में जलभराव हो गया है। इससे कई घर के लोग पानी से घिर जाने के कारण छत पर गुजारा कर रहे हैं।
वही क्षेत्र के लोगों की शिकायत के बाद भी नगर पालिका प्रशासन समस्या का निदान नहीं करा रही है । घरों में घुसे गंदे पानी की दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। मुहल्ले के शशिकांत पांडेय, बिंदू पांडेय, गुलजार सिंह, मीरा मिश्र, अर्चना पांडेय, अस्मिका सिंह आदि ने तालाब का जीर्णोद्धार कराने और पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।
वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर का कहना है कि पानी की निकासी की व्यवस्था जल्द की जाएगी। संबंधित लोगों को भेजकर समस्या हल कराने की कोशिश होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*