जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाला और ड्रेन के सफाई की मांग, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने एसडीएम को सौंपा 4 सूत्रीय मांग पत्र

दिए गए पत्रक के मुताबिक नियामताबाद विकासखंड क्षेत्र के गंगेहरा,बिलारीडीह,चन्दरखा,गौरी, नियामताबाद सहित अन्य कई गांवों में अत्यधिक पानी की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है।
 

नियामताबद ब्लॉक की समस्याओं का मांग पत्र

ट्यूबवेल की मरम्मत की रखी मांग

सिंचाई की समस्याओं को रखा सामने

ड्रेनों की सफाई की दिलायी याद

चंदौली जिले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नियामताबाद बाबूलाल यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को एसडीएम पीडीडीयू नगर से मुलाकात के बाद 4 सूत्रीय मांग पत्र देकर नाला व ट्यूबवेल ड्रेन के सफाई की मांग की।

आपको बता दें की दिए गए पत्रक के मुताबिक नियामताबाद विकासखंड क्षेत्र के गंगेहरा,बिलारीडीह,चन्दरखा,गौरी, नियामताबाद सहित अन्य कई गांवों में अत्यधिक पानी की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। ऐसे में गंगेहरा से चूड़ियां बांध तक नाले की सफाई व जलकुंभी निकाली जाये।नियामताबाद क्षेत्र के सभी ट्यूबवेल की मरम्मत कराकर किसानों को पानी मुहैया कराई जाये। कुंडा व महादिउर पम्प कैनाल को पूरी क्षमता से चलाया जाये व गड़ई नदी की साफ सफाई कराई जाए ताकि किसानों को भरपूर पानी मिल सके।

sdm pddu nagar

वही एसडीएम विराग पांडेय ने मांग पत्र पर गंभीरता से विचार करते हुये कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथ कामलेश यादव,प्रेमनाथ तिवारी,रमेश कुमार यादव,संजय कुमार व बबलू यादव शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*