सरकार बनाने के लिए डॉ. लोहिया के पदचिन्हों पर ही चलना होगा, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने किया याद

लोहिया ने ही अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ाई का किया था नेतृत्व
सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को संदेश दे रहे हैं पूर्व सांसद रामकिशुन
समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनायी जयंती
चंदौली जिले के मुगलसराय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया ने समाजवादी विचारधारा को मजबूती दी और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जनता को जागरूक किया। साथ ही पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि अगर सपा की सरकार बनानी है तो डॉ. लोहिया के पदचिन्हों पर ही चलना होगा।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया जी का सपना था कि समाज के हर व्यक्ति तक विकास पहुंचे और सभी को उसका हक मिले उसको रोजी-रोटी मिले। उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया सदैव अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया। उन्होंने हमें बहुमूल्य सिद्धांत दिए और आज हम उनके पदचिन्हों पर चल रहे हैं। आज जब हम उन्हें याद करते हैं, तो हम बढ़ती महंगाई, किसानों की उपेक्षा और उनके चल रहे आर्थिक संघर्ष को दूर करने का संकल्प लेते हैं। सपा के नेता ने बताया कि लोहिया जी के सिद्धांतों पर चलकर ही आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनेगी।

मौके पर पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। किसानों को खाद, किसानों को बिजली और पानी नहीं मिल रहा है। यूरिया की बोरी में 50 किलो की जगह 45 किलो दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोहिया जी के सिद्धांतों पर चलकर देश में गरीबी बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को दूर किया जा सकता है।
इस मौके पर शमीम मिल्की, संजय राठौर, अनिल दाढ़ी, लालू, निजामुद्दीन, जुम्मन, मो. आलम मो. सलामुद्दीन, राजू यादव, रामनाथ, कमलेश आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*