2 लाख की लूट का मामला निकला फर्जी, पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही खुल गयी मामले की पोल

शिकायतकर्ता डेयरी संचालक अनिल कुमार पर जानलेवा हमला
तहरीर व शिकायत में बतायी थी 2 लाख की लूट
पुलिस जांच में निकला पूरा मामला निकला फर्जी
सीसीटीवी फुटेज से खुली लूट की कहानी की पोल
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के आलूमिल चौराहा वार्ड नंबर तीन नई बस्ती निवासी डेयरी व्यवसायी अनिल कुमार पर शुक्रवार की शाम जानलेवा हमला हुआ। पहले इसे दो लाख रुपये की लूट का मामला बताया गया, लेकिन पुलिस जांच में लूट की बात फर्जी निकली। दरअसल, तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत करने से नाराज़ दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल कुमार को पीटा और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी।

अनिल कुमार मुगलचक में डेयरी संचालित करते हैं। शुक्रवार शाम वे काम खत्म कर घर लौट रहे थे। मानसरोवर अस्पताल के सामने सड़क पार कर रहे थे, तभी रामदेव चौरसिया पुत्र मुन्नू चौरसिया अपने दो साथियों के साथ बुलेट से आया और तेज रफ्तार में उनकी बाइक में टक्कर मार दी। गिरने के बाद अनिल कुमार से गालीगलौज करते हुए तीनों हमलावरों ने लात-घूंसे और ईंट के टुकड़े से हमला किया। उनके मोबाइल और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

घटना के बाद आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए तब पीड़ित द्वारा इसे दो लाख रुपये की लूट की घटना बताया गया, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और अनिल कुमार से पूछताछ की, तो लूट की पुष्टि नहीं हो सकी। इसके बाद अनिल ने भी अलीनगर पुलिस को दी तहरीर में सिर्फ मारपीट का ही जिक्र किया गया है।
एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि मुख्य आरोपी रामदेव चौरसिया तालाब की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था, जिसकी शिकायत अनिल कुमार ने छह महीने पहले आईजीआरएस पोर्टल समेत अन्य माध्यमों से की थी। इसी बात से खुन्नस खाए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल पर हमला किया। पुलिस द्वारा एक आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले में विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। इसके साथ ही साथ लुट की झूठी सुचना देने के मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*