जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में खुली सरकारी डॉक्टर की पोल, फर्जी मेडिकल की होगी जांच

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पीड़ित व्यक्ति को भरोसा दिया कि आपको जांच करके न्याय दिया जाएगा। फिर जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
 

 सरकारी डॉक्टर ने बनाई थी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट

DM ने मेडिकल बोर्ड का किया गठन

CMO को दिया जांच का निर्देश

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 101 प्रार्थना पड़ा जिसमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान विजय बहादुर पांडे ने सरकारी डॉक्टर द्वारा फर्जी मेडिकल रिपोर्ट की पोल खोली। जिसपर डीएम ने मौके पर मेडिकल बोर्ड का गठन करते हुए सीएमओ को जांच का निर्देश दिया।

fake medical certificate

आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के विजय बहादुर पांडेय (उम्र 75 वर्ष) ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि  विपक्षी परमानंद तिवारी बगैर मारपीट की घटना हुए विपक्षी ने जिला अस्पताल से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करा कर उनके ऊपर अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इससे वे काफी परेशान हैं। उक्त मामले की जांच निष्पक्ष से कराई जानी चाहिए। साथ ही मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर की भी जांच कराई जानी चाहिए। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस पर  कुल 101 प्रार्थना पत्र पड़े थे। जिनमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया।

fake medical certificate

इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पीड़ित व्यक्ति को भरोसा दिया कि आपको जांच करके न्याय दिया जाएगा। फिर जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वही सीएमओ ने भी तत्काल मेडिकल बोर्ड का गठन कर कार्रवाई किए जाने की बात कही। शेष प्रार्थना पत्रों को  विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रार्थना पत्रों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। ताकि किसी भी तरह की विवाद की स्थिति भविष्य न पैदा हो।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, एसडीएम आलोक कुमार, एसडीएम अविनाश कुमार, सीओ आशुतोष, तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित सिंह, बीडीओ शरदचंद्र शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*