MBA करके बन गया फर्जी TTE, सुविधा एक्सप्रेस में वसूली करते GRP-RPF ने दबोचा

DDU प्लेटफार्म पर पहुंचते ही पकड़ा गया जालसाज
बिहार के खगड़िया का रहने वाला जालसाज
असली टीटीई की सतर्कता से हुआ खुलासा
यात्रियों से वसूली कर रहा था फर्जी टीटीई
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बुधवार की शाम सुविधा एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई बनकर बेटिकट यात्रियों से ठगी कर रहे एक जालसाज को जीआरपी व आरपीएफ ने घर दबोचा। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी टीटीई मृत्युजंय बिहार के खगड़िया का रहने वाला है। आरोपित एमबीए की पढ़ाई किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि पटना से सीएसटी जा रही अप सुविधा एक्सप्रेस पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म छह पर पौने पांच बजे पहुंची। टिकट चेक कर रहे टीटीई संजीव कुमार ने स्लीपर कोच में एक फर्जी टीटीई को पकड़ लिया। जीआरपी कोट, ईएफटी एक्ससेज फेयर टिकट बुक और आइडी के साथ पकड़े गए टीटीई को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित ने गले में आइडी लगाया हुआ था। जिसपर संकल्प स्वामी पुत्र देवव्रत दानापुर डिवीजन अंकित था। उसके पास से नेम प्लेट और ईएफटी एक्ससेज फेयर टिकट बुक बरामद हुआ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*