जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 तेंदुआ दिखाई देने की खबर को वन विभाग और ग्राम प्रधान ने बताया अफवाह, हो रही जांच

कुंडा कला गांव में तेंदुआ देखे जाने की खबर को ग्राम प्रधान तथा वन विभाग के लोगों ने एक अफवाह बताया है। यह शरारत गांव के ही किसी व्यक्ति की है, जिसने गूगल से फोटो उठाकर कई व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दी, जिससे यह खबर मीडिया के सुर्खियां बन गई।
 

 कुंडा कला गांव में तेंदुआ देखे जाने की खबर

गूगल की फोटो को कर दिया वायरल

अब कन्नी काट रहे हैं गांव के सूचना देने वाले लोग

 वन विभाग बरत रहा है सावधानी

 

चंदौली जिले के कुंडा कला गांव में तेंदुआ देखे जाने की खबर को ग्राम प्रधान तथा वन विभाग के लोगों ने एक अफवाह बताया है। यह शरारत गांव के ही किसी व्यक्ति की है, जिसने गूगल से फोटो उठाकर कई व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दी, जिससे यह खबर मीडिया के सुर्खियां बन गई। डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में अफवाह के बावजूद जांच पड़ताल की जा रही है।

 जब मीडिया और सोशल मीडिया में खबर चलने लगी तो ग्राम प्रधान तथा वन विभाग के लोगों ने इस पर जांच पड़ताल की और तेंदुआ देखे जाने की खबर को पूरी तरह से अपवाह बताया। साथ ही साथ गांव के लोगों से अपील की कि ऐसी शरारत करने से बचें।  किसी भी तरह की अपवाह पर ध्यान ना दें।

 हालांकि कुछ दिन पहले तेंदुआ देखे जाने की शिकायत की वजह से इस खबर को लोगों ने सच मान लिया। हालांकि इस तरह की खबर पर एहतियात बताने की जरूरत है, क्योंकि किसी की भी छोटी सी शरारत गांव में दहशत फैलाने का सबक बन सकती है।
 

इस संबंध में डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार ने बताया कि यह जो फोटो है वह गलत फोटो है और गूगल से अपलोड करके फैलायी गई है। इस क्षेत्र में काला तेंदुआ दिखाने का कोई चांस ही नहीं है। इलाके कोई लकड़बग्घा हो सकता है। लोगों की अफवाह के बावजूद वन विभाग की टीम द्वारा लगातार गांव में जाकर जानकारी ली जा रही है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*