जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर पालिका चुनाव में फर्जी वोट डालने पर हंगामा, मदरसे के बाहर लगते रहे जय श्रीराम के नारे

कुछ देर के लिए वहां पर वोटिंग भी बंद करा दी गयी। हंगामा व मतदान बंद होने की बात सुनकर बूथ पर पहुंचे अलीनगर थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों की मदद से मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया। उसके बाद तब जाकर शांतिपूर्वक वोटिंग शुरु हुई।

 
 

अलीनगर थाना क्षेत्र इस्लामपुर का मामला

फर्जी वोट डालने के लिए आयीं थीं 3 महिलाएं

 हंगामा हुआ तो बूथ से भागीं

काफी देर तक रुकी रही वोटिंग
 


चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र इस्लामपुर मदरसे के पास नगर पालिका परिषद के चुनाव में वोटिंग के दौरान भाजपाइयों ने तीन महिलाओं व एक पुरुष को फर्जी डॉक्यूमेंट पर वोट देने का आरोप लगाया। लेकिन बूथ के अंदर महिला पुलिस ना रहने की वजह से महिला पुरुष भाग गए। जबकि  भाजपा कार्यकर्ता बूथ के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अलीनगर ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू कराया।

Fake Voting in Alinagar
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर मदरसे में वार्ड नंबर 10 और 11 का बूथ पर नगर पालिका परिषद का वोटिंग के दौरान फर्जी वोट मारते हुए तीन महिलाओं व एक पुरुष को भाजपा  के कार्यकर्ता ने पहचान लिया और हो हल्ला मचाने लगे। वहीं बूथ के अंदर महिला पुलिस न रहने की वजह से महिलाएं  व पुरुष मौका पाकर भाग निकले। तत्पश्चात गेट के बाहर भाजपाइयों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिया।  

Fake Voting in Alinagar

कुछ देर के लिए वहां पर वोटिंग भी बंद करा दी गयी। हंगामा व मतदान बंद होने की बात सुनकर बूथ पर पहुंचे अलीनगर थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों की मदद से मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया। उसके बाद तब जाकर शांतिपूर्वक वोटिंग शुरु हुई।

बवाल की सूचना पक कुछ ही देर में एडीएम एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचकर बूथ का जायजा लिया। इसके बाद वह खुद तकरीबन एक घंटा बूथ के अंदर बैठे रहे। तत्पश्चात शाम 6 बजे तक शांतिपूर्वक  वोट पड़ता रहा ।

Fake Voting in Alinagar

इस संबंध में एसएचओ अलीनगर  शेषधर पाण्डेय ने बताया कि दो पार्टियों के लोग आपस में भिड़ गए थे, जबकि बूथ के अंदर का कोई गंभीर मामला नहीं था। वहीं दोनों पार्टियों को समझा कर समझा  बूथ से दूर कर दिया गया और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान फिर से शुरु कराया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*