जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब थोड़ी राहत महसूस करेंगे गोशाला के जानवर, गर्मी से राहत के लिए लगाए गए कूलर और पंखे

सभी पशुओं की टैगिंग पूरी कर ली गई है और उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है। पशुओं की देखभाल के लिए केयर टेकर तैनात किए गए हैं तथा हर सप्ताह पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है।
 

बढ़ती गर्मी देख जागा नगर पालिका प्रशासन

नगर पालिका ने लगवाए कूलर और सिलिंग फैन

मौके पर ईओ अविनाश कुमार ने देखा हाल 

चंदौली जिले के अलीनगर स्थित पशु आश्रय स्थल पर गर्मी से बेहाल पशुओं को राहत देने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने यहां कूलर और सिलिंग फैन लगवाए हैं ताकि आश्रय स्थल में रखे गए जानवरों को गर्मी से राहत मिल सके।

इस सम्बन्ध में एसडीएम एवं नगर पालिका ईओ अविनाश कुमार ने बताया कि अलीनगर पशुशाला में कुल 72 पशु रखे गए हैं। तेज धूप और उमस से पशुओं को हो रही परेशानी को देखते हुए कूलर और पंखे लगाए गए हैं। सभी पशुओं की टैगिंग पूरी कर ली गई है और उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है। पशुओं की देखभाल के लिए केयर टेकर तैनात किए गए हैं तथा हर सप्ताह पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है।

नगर पालिका द्वारा न केवल आश्रय स्थल पर बल्कि नगर क्षेत्र में भी आवारा पशु एवं पक्षियों के लिए राहत की व्यवस्था की गई है। नगर के प्रमुख पार्कों जैसे शास्त्री पार्क, सुभाष पार्क समेत विभिन्न वार्डों में पानी से भरी हौदियां रखवाई गई हैं, ताकि खुले में विचरण करने वाले जानवरों को भी पीने के लिए पानी मिल सके।

ईओ अविनाश कुमार ने स्वयं पशु आश्रय स्थल पहुंचकर कूलर एवं पंखों की व्यवस्था का निरीक्षण किया और पशुओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नगर में किसी भी पशु को गर्मी से परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*