नगर पालिका इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व प्रवक्ता को दी गयी भावभीनी विदाई, विधायक ने की काम की सराहना

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल रहे मौजूद
शिक्षकों से समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया
पूर्व में सेवानिवृत्त हुए 32 अध्यापकों को किया गया सम्मानित
चंदौली जिले के मुगलसराय में स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में मंगलवार की शाम कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र कुमार पांडेय, प्रवक्ता केशरी नंदन के साथ ही पूर्व में सेवानिवृत्त हुए 32 अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। शिक्षक समाज का निर्माता होता है। नगर पालिका इंटर कॉलेज में पिछले कई दशक से प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी निभाने वाले डॉ. महेंद्र कुमार पांडेय द्वारा कॉलेज के उत्थान के लिए दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने शिक्षकों से समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। कहा कि जिस समाज में शिक्षक का सम्मान नहीं होता है, वह समाज कभी उन्नति नहीं कर सकता है। हम सभी को शिक्षकों को सम्मान करना चाहिए। अध्यक्षता नगर पालिका के चेयरमैन सोनू किन्नर ने की।

इस मौके पर डॉ. विनोद राय, श्याम प्रकाश, रामदेव, रमेश सिंह, फिरोज अहमद, डॉ. अशोक त्रिपाठी, अरुण कुमार, मैक मोहन, राजीव सिंह, सलमान खान आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*