जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस की चेकिंग के बाद बैंक में घूम रहे उचक्के, किसान को लगाया 50 हजार का चूना

दोनों उचक्कों ने किशोरी लाल को तरह-तरह की बातों की ओर फंसाया और अपने साथ बैंक के बाहर ले आए। इस दौरान किशोरी लाल ने अपने पैसे अपने साथ लिए झोले में रख लिए थे।
 

किसान की थोड़ी सी लापरवाही का उचक्कों ने उठाया बड़ा फायदा

जानिए कैसे चोरी की घटना को दिया अंजाम

50 हजार रुपये लेकर हुए फरार

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के बैंक ऑफ़ इंडिया के बाहर एक किसान से 50 हजार की चोरी का मामला सामने आ रहा है। बैंक से पैसा निकालने के दौरान दो उचक्कों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित किसान ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई है । वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताते चले कि अलीनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर निवासी किशन लाल यादव कारपेंटर के साथ ही किसानी का भी कार्य करते हैं किशोरी लाल ने 1 लाख 1 वर्ष का किराया पर खेत तय किया था जिसके लिए ₹50000 कम पड़ रहे थे। जिसके लिए किशोरी लाल मंगलवार को अपने खाते से पैसे निकालने के लिए गया। पैसे मिलने के दौरान किशोरी लाल से दो लोग मिले जिन्होंने पेन मांगने के नाम पर किशोरी लाल से बात करना प्रारंभ किया।

आपको बता दें कि दोनों उचक्कों ने किशोरी लाल को तरह-तरह की बातों की ओर फंसाया और अपने साथ बैंक के बाहर ले आए। इस दौरान किशोरी लाल ने अपने पैसे अपने साथ लिए झोले में रख लिए थे। वही दोनों उचक्कों ने बातों ही बातों में उनसे उनका झोला अपने हाथों में ले लिया।

इसी दौरान बड़ी चालाकी के साथ उचक्कों ने झोले में रखे ₹50000 निकाल कर रुमाल में कागज की गड्डी लपेटकर उनके झोले को वापस कर दिया। इसके बाद फिर किशोरी लाल भी अपने घर चला आया।

 घर पहुंचने के बाद जब उसने झोला देखा तो वह चौक गया झोले के अंदर रुमाल में बने कागज के बंडल मिले बाद में उन्होंने घटना की शिकायत मुगलसराय कोतवाली से की। जिसके बाद में पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*