जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार एक्सीडेंट में घायल फारूख की ट्रामा सेंटर में मौत, बुधवार को कार ने मारी थी टक्कर

चंदौली से मुगलसराय की तरफ जा रही एक कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भर्ती कराया गया था।
 

दो दिन पहले कार की चपेट में आने से हुए थे घायल

इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत

परिवार में मचा कोहराम

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक में जीटी रोड पार कर रहे युवक की बुधवार को कार की चपेट में आने से गंभीर रूपसे घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में गुरुवार की देर रात मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

आपको बता दें कि अलीनगर वार्ड नंबर 16 निवासी 35 वर्षीय फारुख बुधवार की देर शाम वार्ड नंबर 9 मुगलचक के समीप जीटी रोड पार कर रहा था। इसी दौरान चंदौली से मुगलसराय की तरफ जा रही एक कर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात मौत हो गई।

शव का पोस्टमार्टम बीएचयू वाराणसी में कराया गया। इसकी खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया। विधवा मां अफरी बेगम, पत्नी जहांन आरा बेगम, दो पुत्री क्रमशः सजदा 8 वर्ष, सोफिया 4 वर्ष के ऊपर मानो विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा हो।

पिता की मौत के बाद परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी फारूख संभाल रखा था। अलीनगर में ब्लड टेस्ट आदि का जांच के अलावा एक निजी चिकित्सालय में कार्य कर किसी प्रकार परिवार का जीवकोपार्जन कर रहा था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*