जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

RPF मेरी सहेली की मदद से महिला यात्री ने एक बच्चे को को दिया जन्म, जच्चा – बच्चा दोनो स्वस्थ

 पीड़ित महिला के साथ उनके पति व उपरोक्त महिला आरक्षी को भी देखरेख हेतु राजकीय महिला अस्पताल भेजा गया जहाँ पीड़ित महिला द्वारा एक बच्ची को जन्म दिया गया । अब जच्चा तथा बच्चा दोनो स्वस्थ है।
 

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल  पोस्ट के अवर निरीक्षक आर एन राम साथ अवर निरीक्षक सुनील कुमार साथ स्टाफ डीडीयू जं पर गस्त कर रहे थे,गस्त के क्रम में पीएफ 02 पर स्थित May I Help you Booth के बगल से एक महिला दर्द से कराह रही थी।

female passenger delivery
 पूछताछ करने पर बताई कि मुझे प्रसव पीड़ा हो रही है। पीड़ित महिला के साथ उनके पति-धर्मेंद्र शाह  थे जो बताए की उपरोक्त महिला जिनका नाम प्रीतम देवी | हम दोनो गाड़ी संख्या 12368 DN से PNR 2247494601 के अनुसार कोच सं S 7 के बर्थ सं 58,59 पर आनंद विहार से आरा तक यात्रा पर थे लेकिन यात्रा के दौरान ही मेरी पत्नी को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने के कारण हम डीडीयू जं पर ही उतर गए है।

बाद तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक /डीडीयू को तथा रेलवे लोको हॉस्पिटल डीडीयू को दी गई तथा मौके पर मेरी सहेली टीम से आरक्षी अनामिका विश्वास को भी बुलाया गया।

female passenger delivery
बाद रेलवे लोको हॉस्पिटल डीडीयू से डॉक्टर आरपी सिंह के आने के उपरांत उपरोक्त पीड़ित महिला को राजकीय महिला अस्पताल ले जाने हेतु रेफर किया गया ।

 पीड़ित महिला के साथ उनके पति व उपरोक्त महिला आरक्षी को भी देखरेख हेतु राजकीय महिला अस्पताल भेजा गया जहाँ पीड़ित महिला द्वारा एक बच्ची को जन्म दिया गया । अब जच्चा तथा बच्चा दोनो स्वस्थ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*