जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जमीन विवाद में पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

नियामताबाद ब्लाक के पटनवां गांव के पूर्व प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ जमीन संबंधी विवाद में गांव के लक्ष्मी नारायण की तहरीर पर शुक्रवार की देर शाम मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।
 

पटनवां गांव में पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों पर केस दर्ज

लक्ष्मी नारायण की तहरीर पर मुगलसराय पुलिस ने की कार्रवाई

एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर FIR दर्ज

चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लाक के पटनवां गांव के पूर्व प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ जमीन संबंधी विवाद में गांव के लक्ष्मी नारायण की तहरीर पर शुक्रवार की देर शाम मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार पटनवां गांव निवासी लक्ष्मी नारायण ने पीडीडीयू नगर एसडीएम को अपनी जमीन पर हुए निर्माण को विपक्षी चंद्रभानु यादव, कार्तिक और किशन यादव पर गिराने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया। 

बताते चलें कि लक्ष्मी नारायण के अनुसार अपनी निजी जमीन पर उसने निर्माण कराया था। जिसे आरोपितों ने गिरा दिया। वहीं मौके पर रखे सामान को भी इधर उधर फेंक दिया। साथ ही कुछ सामान अपने साथ भी ले गए। जाते समय जान से मारने की धमकी भी दिए। वहीं दूसरी ओर आरोपित कार्तिक यादव का कहना है कि लक्ष्मी नारायण ने साजिश के तहत उन्हें फंसाने के लिए अपने निर्माण को खुद ही ढहा दिया। साथ ही सामान भी इधर उधर फेंक दिया। मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। 

इस संबंध में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि उप जिलाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।



 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*