जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजवादी पार्टी की महिला नेता गार्गी पटेल पर FIR दर्ज, जानिए किसलिए दर्ज हुआ मुकदमा

आरोप है कि गार्गी पटेल ने पहले गाली-गलौज की और फिर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने पास में रखी ईंट उठाकर मारने की कोशिश भी की।
 

मुगलसराय कोतवाली में दर्ज हुआ है मामला

सपा नेत्री गार्गी पटेल पर मुकदमा दर्ज कर शुरू हुयी जांच

पाइप कनेक्शन के दौरान परिवार के दूसरे लोगों से हुयी थी मारपीट

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव इलाके में एक घरेलू विवाद ने तूल पकड़ लिया। समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री गार्गी पटेल के खिलाफ उनके ही जेष्ठ गोपाल सिंह पटेल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना मढिया मोहल्ले की बताई जा रही है, जहां पाइप कनेक्शन के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

पीड़ित गोपाल सिंह पटेल ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपने घर में पाइप कनेक्शन का काम करवा रहे थे, तभी उनकी पड़ोसी और रिश्ते में भयो लगने वाली गार्गी सिंह पटेल से मामूली बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि गार्गी पटेल ने पहले गाली-गलौज की और फिर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने पास में रखी ईंट उठाकर मारने की कोशिश भी की।

FIR on gargi Patel

गोपाल सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गार्गी पटेल आए दिन उन्हें और उनके परिवार को गाली देती हैं, मारने की धमकी देती हैं और फर्जी मुकदमों में फंसाने की बात करती हैं।

FIR on gargi Patel

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115, 351 और 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*