शॉर्ट सर्किट के चलते मकान में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक
अलीनगर थाना क्षेत्र कठौरी गांव में लगी आग
लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पाया आग पर काबू
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र कठौरी गांव स्थित एक मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आसपास की मौजूद लोगों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझ पाती तब तक घर में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था।
आपको बता दें कि दोपहर 3:00 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से विजय कुमार पुत्र सीताराम के घर में अचानक आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। परिवार के सारे सदस्य घर के बाहर कार्य पर थे। तभी घर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपेटों में घर समा गया। आग की खबर गांव में पहुंची तो लोग भागे भागे घर की तरफ आए और ग्रामीणों ने मिलकर आग को बुझाना प्रारंभ किया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी समय से पहुंच गई और आग बुझाने में सहयोग की।
इस दौरान ग्राम प्रतिनिधि कमलेश बिंद ने बताया कि घर में रखे गृहस्थी के सामान 10 क्विंटल गेहूं, 3 कुंतल चावल, 50 किलो सरसों, 15 कुंटल गेहूं का भूसा, सिलेंडर का चूल्हा, स्टील का भगोना बर्तन दो बंडल केबल का तार, टुल्लू व फाइबर कूलर सहित ₹40,000 नगद जलकर राख हो गया।
सूचना पर पहुंचे हलका इंचार्ज शिवाकांत पांडे और उपनिरीक्षक जावेद सिद्दिकी ने ग्रामीणों के साथ आग को बुझाने में सहयोग करते देखे गए। इस संबंध में उपनिरीक्षक जावेद सिद्दिकी ने बताया कि लोगों की मौजूदगी की वजह से आग पर काबू पा लिया गया। अगर ज्यादा लेट होता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






