अलीनगर थाना क्षेत्र में खलियान में रखे पुआल में लगी आग, जानवरों का चारा जलकर राख

नेशनल हाईवे पर पुआल के ढेर में लगी आग
पशुओं का चारा जलकर राख
किसान बोले- पूरी मेहनत बर्बाद
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे झंडा गांव के समीप देर रात अज्ञात कारणों से खलियान में रखें पुआल में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिसमें किसान सुरेंद्र प्रसाद का करीब 40 हजार का नुकसान हुआ।
आपको बता दें कि रेवसा गांव निवासी किसान सुरेंद्र प्रसाद जो पशुओं के चार के लिए नेशनल हाईवे से सटे झंडा गांव के समीप तीन से चार बीघा का धान के पुआल का ढेर रखा था। शनिवार की देर शाम अज्ञात कारणों से पुआल में आग लग गई। भीषण धुआं उठने से लगभग दर्जनभर गांव वाले एकजुट होकर मौके पर पहुंचे। आग की लपेट उठाती देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे के मंशकत के बाद आगे पर काबू पाया।
इस दौरान मजदूर मालती देवी ने बताया कि पशुओं के चारे के लिए गांव के किसानों का तीन से चार बीघा पुआल पर खेती किए थे, लगभग 40 हजार का नुकसान भी हो गया। उन्होंने कहा कि समझ में आ रहा है कि पशुओं को चार के लिए कैसे इंतजाम करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*