जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन स्टेशन परिसर में लगी आग, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार डीडीयू नगर जंक्शन के टिकट काउंटर के बिल्डिंग में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी जहां सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए पहुंच गई और आग पर काबू भी पा लिया ।
 

 रेलवे जंक्शन स्टेशन परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग

धुएं से लोगों में अफरा तफरी मची

आग लगने से नुकसान का अभी पता नहीं लग सका

चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन के टिकट काउंटर के बिल्डिंग में बुधवार को आग लगने से निकल रहे धुएं के कारण यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को देते हुए रेलवे कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए।

Fire in DDU Railway

जानकारी के अनुसार डीडीयू नगर जंक्शन के टिकट काउंटर के बिल्डिंग में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी जहां सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए पहुंच गई और आग पर काबू भी पा लिया । टिकट काउंटर बिल्डिंग में आग लगने के कारण हाल में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हाल में घुआ का तेजी से गुब्बर भरने से लोगो में बड़ी घटना होने का डर समा गया जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे।

इस संबंध में फायर ब्रिगेड के अधिकारी रमा शंकर तिवारी ने बताया कि हम लोग आग लगने की सूचना पर डीडीयू नगर जंक्शन के टिकट काउंटर वाली बिल्डिंग में पहुंचे तो मालूम हुआ कि सिग्नल टेलीकम्युनिकेशन कि ऑफिस है जिसमें सीपीयू बैटरियां आदि लगी हुई है उन्हीं के साथ सर्किट के कारण यह भीषण आग का रूप ले लिया, जिसके कारण बिजली के उपकरण जल गए और धुएं का गुब्बार उठने लगा। आग पर काबू पा लिया गया है।

Fire in DDU Railway

धुएं को एग्जास्ट मशीन के द्वारा बाहर कर लिया गया है नुकसान का आकलन रेलवे विभाग द्वारा किया जा रहा है और पुनः बिजली की सप्लाई चालू कर करके शार्ट सर्किट की निगरानी की जा रही है। इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुयी है ।

Fire in DDU Railway

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*