DRM बिल्डिंग में लग गयी है आग, चारो तरफ मची है अफरा तफरी
आग की घटना को लेकर होने लगी तरह-तरह की चर्चाएं
पिछले महीने सीबीआई ने मारा था छापा
कई लोगों को किया गया था गिरफ्तार
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन स्थित डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) कार्यालय में शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग सबसे पहले रिटायर कर्मियों के शेड से शुरू हुई और धीरे-धीरे ग्राउंड फ्लोर होते हुए अकाउंट सेक्शन और आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) कार्यालय तक पहुंच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि तब तक आरपीएफ कार्यालय में भारी नुकसान हो चुका था। कई दस्तावेज और उपकरण जलकर खाक हो गए।गौरतलब है कि यह कार्यालय हाल ही में उस समय चर्चा में आया था जब सीबीआई ने यहां लोको पायलट की प्रोन्नत परीक्षा में पेपर आउट होने के मामले को लेकर छापेमारी की थी। सीबीआई ने अधिकारियों सहित 26 लोगों को गिरफ्तार भी किया था ।
सीबीआई कार्रवाई के बाद रेलवे बोर्ड ने डीआरएम समेत कई अधिकारियों का तबादला भी कर दिया था। ऐसे में आग की घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।सूचना मिलते ही डीआरएम और रेलवे विभाग के अन्य उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया।
https://youtu.be/CdgGrB0hNBI
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू रेल डिवीजन में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित विभाग को अलर्ट कर दिया गया है।
इस संबंध में फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रही है, विशेष जांच में स्पष्ट हो पाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






