अज्ञात कारणों से लगी आग, 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
जलती फसल देख किसान के आंख में दिखा आंसू
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार
चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत गुवास गांव में शनिवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से सिवान में आग लग गई, आग के कारण 25 बीघा किसानों की गेहूं की फसल जलकर मौके पर राख हो गई। सूचना पर पहुँचे अग्निशमन कर्मियों द्वारा जबतक आग पर काबू पाया तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी।
इस दौरान किसानों में अफरा तफरी मची रही। फिर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी व अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने किसानों को समझाकर शांत कराया। वहीं राजस्व विभाग की टीम ने जल्द मुआवजा देने की बात कही।
आपको बता दें कि नियामताबाद विकासखण्ड क्षेत्र गुवास गांव में शनिवार पूर्वाह्न गेंहूँ के खेत में आग लग गई। किसानों ने जैसे ही आग की लपटों को उठते देखा लोगों के होश उड़ गये। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को देकर अपने तरीके से आग बुझाने के लिये हाथ में बाल्टी व अन्य सामग्री लेकर दौड़ गये। लोग आसपास से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन एक तरफ आग की लपटें बढ़ती जा रही थीं तो दूसरी तरफ तेज हवा आग में घी का काम करने लगी जिससे आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया।
कुछ देर बाद पहुँची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन इस बीच लगभग श्रीधर मिश्रा, गिरधर मिश्रा, सरताज अहमद, इस्तियाक अहमद, इम्तेयाज अहमद, शहनवाज अहमद, शमशाद अहमद, राजेन्द्र मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, प्रेमा देवी, श्यामसुंदर गुप्ता, सुरेश साव व रामाकान्त की कुल मिलाकर लगभग 25 बीघे गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गई। इतना देख किसान अपने साल भर के मेहनत की कमाई को जलता देख सिर पकड़ कर बैठ गये।
सूचना पर मौके पर अलीनगर थाने की पुलिस भी मौजूद रही। फिर मौके पर आकर नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी ने किसानों के नाम नोट किए।
इस संबंध में एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि लेखपाल को इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दे दिया गया है, किसानों के हुये नुकसान का मुआवजा जल्द दिलाया जायेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*