जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिकअप बनी आग का गोला, वाहन चालक कूद कर बचाई जान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

 चालक ने तत्काल वाहन को नेशनल हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया। साथ ही केबिन से निकलकर जान बचाई। देखते ही देखते वाहन धूं-धूं कर जलने लगा।
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र बिलारीडीह के पास हेरिटेज हॉस्पिटल के समीप मंगलवार की शाम चलती पिकअप के इंजन में अचानक आग लग गई, जबकि वाहन चालक पिकअप से कूद कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

आपको बता दें कि मिर्जापुर जिले के सोनू वाराणसी से सामान लादकर गया पहुंचे थे। मंगलवार की सुबह गया से खाली पिकअप वाराणसी की ओर जा रहे थे, अलीनगर  नेशनल हाईवे पर बिलारीडीह के पास वह पहुंचा ही थे कि अचानक वाहन के इंजन में आग लग गई। चालक ने तत्काल वाहन को नेशनल हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया। साथ ही केबिन से निकलकर जान बचाई। देखते ही देखते वाहन धूं-धूं कर जलने लगा। इसकी सूचना चालक ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायरब्रिगेड कर्मियों ने फसल काबू पाया। इस सम्बंध में जफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष सिंह ने बताया कि उक्त गलगी में वाहन की केबिन पूरी तरह से जल गई है। चालक सुरक्षित है, प्रथम दृष्टि भीषण गर्मी की वजह से ज्यादा किलोमीटर चलने की वजह से आग लगी है। जो गया से चलकर सोनू वाराणसी की ओर जा रहा था।

Fire in pickup

Fire in pickup

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*