खाने का पैसा मांगा तो दुकान में लगवा दी आग, वीडियो हो रहा है वायरल
खाने का पैसा मांगने पर दबंगों ने दिखायी गुंडई
रेस्टोरेंट में लगवा दी आग
देखिए सीसीटीवी कैसे गुंडों ने दिया घटना को अंजाम
चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवा मोड़ के समीप फूड कार्ट के नाम से दुकान चल रही थी, जिसमें दो दबंग किस्म के युवक बीते शाम को फास्ट फूड खाने के लिए आए। खाना खाने के बाद जब दोनों जाने लगे तो दुकानदार ने पैसा मांगा। इस पर दोनों ने पैसा देने से इनकार कर दिया। जब दुकानदार विजय सिंह के पार्टनर ने उन लोगों पर दबाव बनाया तो इस दौरान दुकानदार एवं दबंगो के बीच कहां सुनी भी हुई। दोनों ने ऑनलाइन पैसा पेड किया, उसके बाद दोनों देख लेने की धमकी देकर चले गए।
संभावना जताई जा रही है कि उसी विवाद में बदला लेने के लिए एक शख्स बीती देर रात दुकान में पहुंचकर ज्वलनशील तेल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज जोरों पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि दुकानदार विजय सिंह द्वारा अलीनगर थाने थाने में तहरीर देकर सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई है।
इस संबंध में डीडीयू नगर के सीओ आशुतोष कुमार ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखने का कार्य किया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकान में आग लगाने वालों की भी खोज की जा रही है। जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इलाके में ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*