जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, डीडीयू मंडल का स्काउट गाइड ने किया मर्ज मार्च पास्ट

इस अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट सह वारीय मंडल कार्मिक अधिकारी डी डी यूं  ने बताया कि कल 17 अक्टूबर को शिविर स्थल पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक महोदय का शुभागमन होना है।
 

चंदौली जिले पांच दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवल के दूसरे दिन पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद दानापुर सोनपुर समस्तीपुर गड़हरा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संघ के स्काउट गाइड के बीच  मार्च पास्ट के पश्चात पेट्रियोटिक सॉन्ग और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Railways scout guide

 इसके साथ ही साथ विभिन्न जिला संघ के स्काउट गाइड के द्वारा सिविर स्थल पर कैंप क्राफ्ट के तहत आकर्षक प्रोजेक्ट्स बनाए गए हैं और विशेष कर गाइड्स के द्वारा तैयार किया गया रंगोली एवं वॉल पेंटिंग अत्यंत आकर्षक का केंद्र है विदित हो की मंगलवार को  राजेश गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू के द्वारा राज्य स्तरीय द्वितीय कार्निवल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Railways scout guide

 जिसमें पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न जिला संघों के सदस्य अपने स्काउट गाइड लीडर्स के साथ पूरे जोश  के साथ प्रतिभाग़ कर रहे हैं । इस अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट सह वारीय मंडल कार्मिक अधिकारी डी डी यूं  ने बताया कि कल 17 अक्टूबर को शिविर स्थल पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक महोदय का शुभागमन होना है जिनके सादर उपस्थिति में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है इस विशेष सांस्कृतिक आयोजन में हाजीपुर मुख्यालय के  विभागाध्यक्ष एवं अन्य विशिष्ट स्काउट गाइड पदाधिकारी एवं रेल अधिकारियों का भी पदार्पण होना है ।

Railways scout guide

रैली के आयोजन में राज्य मुख्यालय से पधारे राज्य संगठन आयोग नीरज चंद्र मिश्रा  श्रीमती ममता  SOC/G, संटूकुमार सागर कुमार सैनी राहुल कुमार शर्मा उपेंद्र गुप्ता श्रीमती श्वेता श्रीमत मीता भट्टाचार्य , ज्योति सिंह इत्यादि  सहित स्थानीय लीडर्स का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Railways scout guide

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*